The easiest way to learn Past Tenses with example.
(1) The grammar of Past Tense.
Past - Tense
Past Indefinite Tense
- जिस की पहचान होती है की हम कोई भी वाक्य बोलते है तो उसे अंत में vbथा , vbथी , vb थे , vb ए थे , vbइ थी
etc.तो इसका अर्थ है की यह Past Indefinite Tense है।
Rule -5
Positive - Subject + verb की second form + object.
Ex - माँ ने रोहन डाटा था। / Mother scolded Rohan .
Negative Tense - Subject + Did + not + vb base की form + object.
Ex - माँ ने रोहन को नहीं डाटा था / Mother did not scold Rohan.
Past continuous Tense -
जिस की पहचान होती है की हम कोई भी वाक्य बोलते है तो उसे अंत में रहा था , रही थी , रहे थे । तो इसका अर्थ है की यह Past continuous Tense है।
Positive Tense - subject + was / were + vb की ing form + object.
Ex- माँ रोहन को पीट रही थी । / Mother was beating Rohan.
Negative Tense - subject + was / were + not + vb की ing from + object.
Ex - माँ रोहन को नहीं पीट रही थी /.Mother was not beating Rohan.
यहाँ पर was / were का प्रयोग singular है या plural है के आधार है .
was - का प्रयोग singular के लिए किया जाता है।were - का प्रयोग plural के लिए किया जाता है।
Past Perfect Tense
- जिस की पहचान होती है की हम कोई भी वाक्य बोलते है तो उसे अंत में चूका था . , चुके था , लिया था, दिया था , किया था , गया था, आदि। तो इसका अर्थ है की यह Past Perfect Tense है।
Rule - 6
Positive - Subject + had + vb की third form + object.
Ex - माँ ने रोहन को पीटा था या पीट चुकी था / Mother had beaten Rohan.
Negative - Subject + had + Not+ vb की third form + object.
Ex - माँ ने रोहन को नहीं पीटा था या पीट चुकी थी/ Mother had not beaten Rohan.
Present Perfect Continuous Tense
- जिस की पहचान होती है की हम कोई भी वाक्य बोलते है तो उसे अंत में रहा था , रही थी , रहे थे। परन्तु इन वाक्य में हमेसा ध्यान रखे की समय की बात होती है. अभी आप उदाहरण से समझेगे। तो इसका अर्थ है की यह Past Perfect Continuous Tense है।
Rule -7
PositiveTense - Subject + had +been + vb की ing form + since / for + object.
Ex - माँ रोहन को दो घंटे से पीट रही थी / Mother had been beating Rohan for two Hours.
Negative - Subject + had + Not+been + vb की ing form + since / for + object.
Ex - माँ रोहन को दो घंटे से नहीं पीट रही थी। / Mother had not been beating Rohan for two Hours.
Comments
Post a comment
It you have any doubt so inform me about you problem/doubt.