Best Examples to learn about Modal verbs...
(1) Use of Modal verb - Should
(1)तुम्हे पढ़ना चहिये। / You should study.
(2)तुम्हे पैसे कमान चाहिए। / You should earn money.
(3) तुम्हे MBA करना चिहिए। / You should do MBA.
(4) तुम्हे MBA नहीं करना चाहिए। / You shouldn't DO MBA.
(5) तुम्हे उसके नहीं लड़ना चाहिए था। /You shouldn't have fought with him.
(6) क्या हमें उसे भी निमंत्रण देना चाहिए था। / Should we have invited him too
(7) वो लोग हमारे घर नहीं लाए जाने चाहिए थे। / Those people shouldn't have been brought our home.
(8) तुम्हे उसके बच्चे को नहीं पढ़ाना चाहिए था। / You should not have tought his children.
(9) क्या तुम्हे हमें लेजाना चाहिए था। / Should you have taken us
(10) क्या हमें होटल में भोजन करना चाहिए। / Should we have also eat in hotel.
(11) हम लोगो को भी इंग्लिश बोलना सीखना चाहिए। / We should also learn English
speaking.
speaking.
(12) तुम्हे उससे ऐसे बात नहीं करनी चाहिए थी। / You should not have talked like that with
him.
him.
(13) अब तुम्हे भी नॉकरी शुरू करदेनी चाहिए। / Now you too should also start job.
(14) तुम्हे उसकी शादी अठहरा साल में करनी चाहिए। / You should make her married in
eighteen years.
eighteen years.
(15) तुम्हे अपने हाथो को धोते रहना चाहिए। you should keep wash your hands.
(2) Use of Modal verb - MUST
(1) तुम्हे स्कूल जरूर जाना चाहिए। / You must go to school .
(2) तुम्हे जरूर उस काम को करना चाहिए। / You must do that work.
(3) मुझे टेस्ट जरूर देना करना चाहिए। / I must give test.
(4) तुम्हे English अवश्य ही सीखना चाहिए। / You must learn english.
(5) तुम्हे अवश्य पड़ना चाहिए। / You must study.
(6) तुम्हे जरूर घर जाना चाहिए। / You must come at home.
(7) तुमहे अवस्य ही दो घंटे पढ़ना चाहिए। / You must do study two hours.
(8) तुम्हे अवस्य ही अपना वजन घटना चाहिए। / You must loss your weight.
(9) तुम्हे उसको उसकी कॉपी जरूर लोटानी चाहिए। / You must return his note book.
(10) मुझे इंल्गिश अवश्य ही सीखनी चाहिए। / I must learn English speaking.
How Interrogative or Question type Sentences are made?
(3) Use of Modal verb - MAY
(1) क्या में अंदर आ सकता हूँ । May I come in .
(2) आज बारिश हो सकती है। It may rain today.
(३) कल पापा आ सकते है। Tomorrow father may come
(4) हम आज फिल्म देखने जा सकते है। today we may go to watch movie.
(5) हो सकता है आज नैनीताल में बारिश हो रही हो। May be raining in Nainital.
(6) शायद आज मैं खेल खेल सकता हूं।। May be today I May play game.
(7) हो सकता है वह शादी सुदा हो । Maybe she is married
(9) हो सकता है वह घर में न हो./ He may not be at home.
(9) हो सकता है वह स्कूल आ सकती है। May be She may come to school.
(10) हो सकता है वह उसे सिखाया है। Maybe he taught her
(5) Use of Modal verb - Shall
I shall go to the market./ मैं बाजार जाऊंगा।
I shall enjoy Diwali ./मैं दिवाली का आनंद लूंगा।
we shall listen to you mother./हम तुम्हारी माँ की बात मानेंगे।
we shall obey our teacher./हम अपने शिक्षक की बात मानेंगे।
You shall get a present tomorrow./आपको कल एक उपहार मिलेगा।
He shall have my Pencil./उसके पास मेरी पेंसिल होगी।
You shall apologize for this insult./आप इस अपमान के लिए माफी मांगेंगे ।
He shall leave the house at once./वह एक ही बार में घर छोड़ देगा।
You shall not beat him again./तुम उसे फिर नहीं मरोगे।
He shall be punished for this /इसके लिए उसे दंडित किया जाएगा ।
What is TTV in English Grammar?
(6) Use of Modal verb - Can
(1) I can understand this language /मैं इस भाषा को समझ सकता हूं।
(2) He can teach you if he likes./वह आपको चाहे तो आपको सिखा सकता है।
(3) The manager can grant leave / प्रबंधक अवकाश प्रदान कर सकता है।
(4) I can not promise anything./मैं कुछ भी वादा नहीं कर सकता।
(5) You can go to class now./अब आप कक्षा में जा सकते हैं।
(6) You can play in the garden./आप बगीचे में खेल सकते हैं।
(7) They can not smoke in the office./वे कार्यालय में धूम्रपान नहीं कर सकते।
(8) He can eat at my house./वह मेरे घर पर खा सकता है।
(9) Can he lift the rod./क्या वह डंडा उठा सकता है।
(10) Can I make helicopter./क्या मैं हेलीकॉप्टर बना सकता हूं?
What is Contraction?
(7) Use of Modal verb - Could / Could have -
(1) He could have played well when he was a child / जब वह बच्चा था तब वह अच्छा खेल सकता था.।
(2) The old woman tied do walk, but could not./ बूढ़ी औरत ने चलने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर सकी।
(3) My mother could not send me anything yesterday./मेरी माँ मुझे कल कुछ भी नहीं भेज सकी.।
(4) You could have played well if you had come yesterday in practice./यदि आप कल अभ्यास में आए होते तो आप अच्छा खेल सकते थे।
(5) I could not have gone outside due to lockdown./तालाबंदी के कारण मैं बाहर नहीं जा सकता था।
(6) Could you lend me your book? / क्या आप मुझे अपनी पुस्तक उधार दे सकते हैं।
(7) I Could meet you after lunch? / मैं आपसे दोपहर के भोजन के बाद मिल सका।
(8) Could you tell me the way to the park? / क्या आप मुझे पार्क का रास्ता बता सकते हैं।
(9) You could have come to my home after 7 o'clock./आप 7 बजे के बाद मेरे घर आ सकते थे।
(10) Could you have brought chicken for me yesterday / क्या तुम कल मेरे लिए चिकन ला सकते थे।
What is Time or time range in Grammar?
(6) Use of Modal verb - Must be / Must have
(1) The mother must be cooking food./मां खाना बना रही होगी।
(2) Yesterday at this time you must be playing./कल इस समय आप खेल रहे होंगे।
(3) He must be watching movie./वह एक फिल्म देख रहा होगा।
(4) You must be studying right now./आप अभी पढ़ रहे होंगे।
(5) My father must be coming toward at home./अभी मेरे पिता घर की ओर आ रहे होंगे।
(6) Tomorrow at this time we must be going in our flight./कल इस समय हम उड़ान भर रहे होगे।
(8) Now your exams are around the corner so you must be doing hard work./अब आपकी परीक्षाएं नजदीक हैं तो आप कड़ी मेहनत कर रहे होंगे।
(9) Yesterday your father wasn't at home so you must not be studying./कल तुम्हारे पिता घर पर नहीं थे इसलिए तुम पढ़ाई नहीं कर रहे होंगे।
(10) You have a fever due to that nowadays you must not be going to school/ आपको बुखार है इस वजह से आजकल आप स्कूल नहीं जा रहे होंगे।
(10) You must have done your homework./आपने अपना होमवर्क कर लिया होगा।
(12) Yesterday I was not at home so you must not have come for tuition./कल मैं घर पर नहीं था इसलिए तुम ट्यूशन के लिए नहीं आई होगी।
(13) Mother must not have cooked yet ./माँ ने अभी तक खाना नहीं बनाया होगा।
(14) must You have completed your exam syllabus./ आपने अपना परीक्षा पाठ्यक्रम पूरा कर लिया होगा?
(15) Father must have reached at home yet./पिता अब तक घर पहुँच चुके होंगे।
(7) Use of Modal verb - Ought to
(1) We ought to love our country./हमें अपने देश से प्यार करना चाहिए।
(2) It is our duty to love our country./अपने देश से प्यार करना हमारा कर्तव्य है।
(3) You ought to help the weak boys./आपको कमजोर लड़कों की मदद करनी चाहिए।
(4) Students ought to work hard now./छात्रों को अब कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
(5) Ought we to do it at all? / क्या हमें ऐसा करना चाहिए?
(6) You Ought to serve your country./ आपका कर्तब्य है की देश की सेवा कर।
(7) You ought not to hurt your parents./आपको अपने माता-पिता को चोट नहीं पहुंचानी चाहिए।
(8) The prime minister ought to settle all disputes./प्रधान मंत्री का कर्तव्य है की वो सारे विवाद का निपटारा करे।
(9) You ought to take care of your wallet./यह कर्तव्य आपका है की अपने पार्स का ध्यान रखे।
(10) You are the Prim minister of your country so You ought to take care of your public.
/
आप अपने देश के प्रधान मंत्री है तो यह आपका कर्तव्य है की आप अपनी जनता का ध्यान रखे।
/
आप अपने देश के प्रधान मंत्री है तो यह आपका कर्तव्य है की आप अपनी जनता का ध्यान रखे।
Learn Important Vocabulary.
Use of Modal verb - Need / Needed
(1) You need not do this / आपको ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है।
(2) She need not come here./उसे यहां आने की जरूरत नहीं है।
(3) He needs money./उसे पैसे की जरूरत है।
(3) He needs money./उसे पैसे की जरूरत है।
(4) I need a copy./ मुझे कॉपी की जरूरत है।
(5) If you need anything you can tell me./ अगर आपको को किसी चीज की जरूरत हो तो आप फ़ोन कर सकते है।
(6) His son was ill he needed money./उसका बेटा बीमार था उसे पैसों की जरूरत थी।
(7) Did you need medicine?/ क्या तुम्हे दवा की जरूरत थी।
(8) They are poor people. they need of you ./वो गरीब लोग है उन्हें तुम्हारी मदद की जरूरत है।
(9) What do you need of bike righ now./अभी आपको बाइक की क्या आवश्यकता है?
(10) They needed your help./ उन्हें आपकी सहायता की आवश्यकता थी.।
(11) Why don't you work for your needs./ तुम लोग अपनी जरूरत के लिए काम क्यों नही करते.।
(12) They are hungry they need food./वे भूखे हैं उन्हें भोजन की आवश्यकता है।
(13) They had needed money that's why they were asking for money./उनके पैसों की जरूरत थी तब वह पैसे मांग रहे।
(14) You did not need to abuse them./तुम्हे उन्हें गली देने की जरूरत नहीं थी।
(15) Yesterday you had called me did you need of anything./कल आपने फोन किया था क्या आपको किसी चीज की जरूरत थी।
Hello, friends how was this topic of examples. If you want to learn any other topic example so you can suggest to us. We will try to full fill your demand just inform us about your choice.
We have made full course regarding those who want to learn English speaking by at home . they do not want to go or join any coaching center so now we have brought a full English speaking course chapters wise you just have to learn topics chapter by chapter if you have any query anywhere regarding anything so you just have to notify us. as soon as we will try to resolve your query.
नमस्कार, दोस्तों यह कैसा उदाहरण था। यदि आप कोई अन्य विषय उदाहरण सीखना चाहते हैं तो आप हमें सुझाव दे सकते हैं। हम आपकी मांग को पूरा करने की कोशिश करेंगे बस अपनी पसंद के बारे में सूचित करें।
हमने उन लोगों के बारे में पूर्ण पाठ्यक्रम बनाया है जो घर पर अंग्रेजी बोलना सीखना चाहते हैं। वे किसी कोचिंग सेंटर में नहीं जाना चाहते या शामिल नहीं होना चाहते हैं इसलिए अब हम आपके लिए एक पूर्ण अंग्रेजी बोलने का पाठ्यक्रम लाए हैं, जिसमें आपको सिर्फ अध्याय के विषयों को सीखना है अगर आपके पास कहीं भी कोई प्रश्न है तो आपको हमें सूचित करना होगा। जैसे ही हम आपकी क्वेरी को हल करने का प्रयास करेंगे।
Comments
Post a comment
It you have any doubt so inform me about you problem/doubt.